उझानी

आगजनी में झोपड़ीनुमा चक्की दुकान हुई राख, एक लाख से अधिक का सामान नष्ट, तीन झुलसे

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरगंज पूर्वी में आज दोपहर अचानक झोपड़ीनुमा चक्की दुकान में लगी आग से उसमे रखा अनाज व अन्य सामान पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया। आग ने पड़ोस की झोपड़ी को भी अपनी चपेट मंे ले लिया जिसमें उसमें बंधी भैंस और एक पड़रा और आग बुझाने के प्रयास में एक महिला समेत तीन ग्रमाीण झुलस गए जिनका गांव पहुंचे डाक्टर ने इलाज शुरू कर दिया है।

गांव निवासी पहलवान पुत्र साहिब सिंह गांव मंे झोपड़ी डाल कर उसमें चक्की चलाता है। बताते है कि आज दोपहर जब पहलवान अपने खेत पर गया था उसी दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे चक्की में रखा अनाज, आटा, लहसुन के अलावा अन्य सामान जलकर पूरी तरह से राख के ढेर में बदल गया। बताते है कि आग ने खुशीराम नामक ग्रामीण की झोपड़ी को अपनी चपेट मंे ले लिया जिससे उसमें बंधी एक भैंस व एक पड़रा आग की चपेट में आकर झुलस गया। बताते है कि चक्की में आग बुझाने के प्रयास में सावित्री नामक महिला झुलस गई जबकि खुशीराम की भैंसों को आग से बचाने के प्रयास में छोटेलाल और राजू नामक ग्रामीण झुलस गए। बताते है कि आगजनी की सूचना पर पुलिस और पीएचसी के डाक्टर महेश प्रताप सिंह पहुंच गए और उन्होंने आग से झुलसे लोगो का उपचार किया। आग से एक लाख रुपया से अधिक का नुकसान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!