वजीरगंज(बदायूं)। विश्व पर्यावरण दिवस पर देवी मेला प्रांगण में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता तथा पंचतंत्र फाउंडेशन वाटर वूमेन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने सयुंक्त रूप से छायादार और औषद्यिय पौधें रौंप कर उनके बड़े होने तक देखभाल की शपथ ली।
रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शहर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं पंचतंत्र फाउंडेशन वाटर वूमेन की संस्थापक शिप्रा पाठक ने मेला परिसर में औषधीय एवं छायादार पौधों को रोपा। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष शिप्रा पाठक ने कहा कि हमारी संस्था ने अब तक दो वर्ष में देश के अलग अलग हिस्सों में पांच लाख औषधीय पौधों लगाया है। आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्राचीन एवं प्रसिद्ध मां मंगला माता के प्रांगण तथा मेला स्थल में सहजन अश्वगंधा लेमन ग्रास इनसोलेंस प्लांट काला गेहूं आदि औषधीय पौधे तथा छायादार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मंगला माता रानी के पुजारी एवं नगर के अन्य लोगों ने पौधों की देखभाल करने का वचन दिया इस अवसर पर राजीव जैकी, पूर्व चेयरमैन मोहम्मद उमर कुरेशी, पुष्पेंद्र सैनी, गौरव, नरेश गुर्जर, अनुज सक्सेना, जयपाल दिवाकर, सदस्य जिला पंचायत सभासद लाली मिनोचा, सौरभ मिनोचा, आदि उपस्थित रहे। इधर उझानी क्षेत्र के कछला पीएचसी परिसर मंे चिकित्साधीक्षक डा. महेश प्रताप सिंह ने फार्मासिस्ट चंद्रप्रकाश एवं अन्य कर्मियों के साथ विभिन्न प्रकार के पौधे रौंप कर उनकी देखभाल का जिम्मा अस्पताल कर्मियों को दिया।