उझानी( बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में मिहोना में मंगलवार . सुबह एक विवाहिता का शव घर के अंदर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान पति अपने पांच साल के पुत्र के साथ फरार बताया जा रहा है। पुलिस कह रही है महिला की मौत फांसी लगाने से हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव में मिहोना निवासी दुर्वेश नामक युवक अपने पत्नी बच्चों और अन्य परिजनों के साथ हिमाचल प्रदेश में रह कर अपना और परिवार का जीवन यापन करता है। बताते हैं कि दुर्वेश चार-पांच दिन पहले अपनी पत्नी सर्वेश कुमारी और 5 साल के बेटे के साथ अपने ही परिवार में आयोजित शादी में शामिल होने गांव आया था। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह सर्वेश कुमारी का शव घर के अंदर पड़ा देख उसके ससुराली जनों के होश हो गए। परिवार के कुछ लोग उसे जीवित जानकर अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सर्वेश कुमारी की मौत के बाद ससुराल जलन कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस अस्पताल पहुंच गई और मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते है कि इस दौरान साथ आया मृतका कर पति दुर्वेश अपने पांच साल के मासूम के फरार बताया जा रहा है। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि मृतका का मायका बरेली जनपद के थाना फरीदपुर के गांव मतीपुर में है और उसकी तेरह साल पहले दुर्वेश के साथ हुई थी। विवाहिता की मौत कैसे हुई या उसकी हत्या की गई है इस बारे में वह कुछ नही बता सके। पुलिस ने बताया मृतका के गले में रस्सी के निशान है और उसने फांसी लगा कर जान दी। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह साफ हो जाएगी और उसी के आधार पर कार्रवाई होगी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।