उझानीजनपद बदायूं

उझानी अस्पताल ने एक प्रसूता ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

उझानी(बदायूं)। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रसव हेतु लाई एक गर्भवती महिला ने एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया है। जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य बताएं जा रहे है। एक साथ तीन लड़कों के जन्म पर परिवार में खुशी का माहौल है

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धोरेरा निवासी सुरेंद्र की गर्भवती पत्नी ललिता को बीती रात करीब 12 बजे लेबर पेन हुआ था तो परिजन उसे एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी लेकर आए जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसका परीक्षण कर उसे भर्ती कर दिया । बताते है कि बीती रात करीब 02 बजे करीब उसने एक साथ तीन शिशुओं को जन्म दिया । बताते है कि एक साथ तीन बच्चों के जन्म पर स्वास्थ कर्मी भी हैरान है। स्वास्थ कर्मियों की माने तब महिला ने जब पहले बच्चें को ज़न्म दिया फिर भी उसकी प्रसव पीड़ा कम न हुई तब डाक्टर ने गहनता से जॉच की तब महिला ने दो बच्चों को और जन्म दिया।

इस बाबत पर जानकारी करने पर डॉक्टर आकांक्षा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!