बरेली। प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों में रेलगाड़ियों को बेपटरी करने की साजिश अब बरेली मंडल में की गई है। यहां बरेली-पीलीभीत-टनकपुर रेल ट्रैक पर कंक्रीट का खम्बा और लोहे के गाटर रख कर मालगाड़ी को पलटाने का प्रयास किया गया लेकिन समय रहते चालक की नजर इस पर पड़ गई तब उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर मालगाड़ी को रोका और रेल अधिकारियों को सूचना दी। इस मामले में रेलवे समेत पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
बताते हैं कि शुक्रवार की रात बरेली-पीलीभीत-टनकपुर रेल ट्रैक पर जा रही मालगाड़ी के चालक को दिबनापुर हाल्ट से कुछ दूरी पर अचानक रेल पटरी पर कंक्रीट का खम्बा और गाटर तथा पत्थर पड़े दिखे तब चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा मालगाड़ी को जैसे-तैसे रोका। चालक ने इसकी सूचना रेल विभाग के कर्मियां और अधिकारियों को दी तब अधिकारियों में खलबली मच गई और उन्होंने पुलिस को यह सूचना दी जिस पर रेल विभाग के अधिकारी कर्मी और रेलवे पुलिस समेत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। रेल कर्मियों ने ट्रैक से अवरोध हटाएं और रेल लाइन को दूर तक देखा तब कही जाकर मालगाड़ी को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस मामले में रेल विभाग और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।