अपराधजनपद बदायूं

कर्नाटक बैंक से सोना चोरी करने वाले बदमाशों में की बदायूं में धर पकड़, कई हिरासत में पूछताछ जारी

बदायूं। कर्नाटक प्रदेश के एसबीआई बैक के लॉकर से 17 किलो सोना चोरी करने वाले बदमाशों के तार बदायूं जिले के ककराला कस्बें से जुड़े मिले है। बदायूं पहुंची कर्नाटक पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और सभी से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी हुआ सोना बरामद किया जा सके।

बताते हैं कि बीते दिन कर्नाटक पुलिस बदायूं पहुंची और एसएसपी को कर्नाटक प्रदेश के एसबीआई बैंक के लॉकर से करीब 17 किलो सोना चोरी होने और सोना चोर कस्बा ककराला के होने की बात बता कर उनकी धरपकड़ में सहयोग मांगा। एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम के अलावा स्थानीय पुलिस ने कर्नाटक पुलिस का साथ दिया और बड़ी संख्या में बदमाशों को धर दबोचा हालांकि कर्नाटक और बदायूं पुलिस पकड़े गए बदमाशों से चोरी का सोना बरामद नही कर सकी है लेकिन सभी से कड़ी पूछताछ चल रही है ताकि चोरी किया गया सोना बरामद हो सके।

बताते हैं कि कर्नाटक राज्य के दावणगेरे जनपद के कस्बा न्यामती में अक्तूबर माह में चोरों ने स्टेट बैंक के लॉकर को तोड़कर करीब 17 किलो सोना चोरी कर लिया था। कर्नाटक पुलिस को जांच में पता चला कि बैंक लॉकर से सोना चोरी करने वाले बदमाश उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के हैं तब कर्नाटक पुलिस बदायूं पहुंची है। कर्नाटक पुलिस अभी बदायूं में ही डेरा डाले हुए है। सूत्र बताते हैं कि ककराला निवासी कुछ युवक प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों में जाकर लूट, डकैती व अन्य अपराधों को अंजाम देते है और मौका मिलते ही वापस अपने घर लौट आते है। बताते है कि वारदात वाले प्रदेश की पुलिस की जांच जब लगभग बंद हो जाती है तब यहां के अपराधी फिर से वारदात को अंजाम देने पहुंच जाते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!