उझानीजनपद बदायूं

उझानी में एक युवक का शव कुएं तो उसैहत में एक युवक का शव तालाब में मिला, परिजनों में मची चीत्कार

बदायूं। जिले के थाना उझानी क्षेत्र में एक युवक संदिग्धावस्था में कुएं में गिर कर मौत का शिकार बन गया तो उसैहत थाना क्षेत्र में मंदबुद्धि युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों की मौत से परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

शनिवार की सुबह उझानी थाना क्षेत्र के गांव हरपालपुर निवासी युवक बबलूनाथ पुत्र साबनाथ सुबह तड़के अपने कुत्ते के साथ टहलने निकला था लेकिन जब काफी देर होने के बाद वह घर नही पहुंचा तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। बताते हैं कि परिजन उसे खोजते हुए खेत के समीप बने पुराने कुएं के पास पहुंचे तब वहां कुत्ता बैठा मिल गया जिस पर परिजनों ने कुएं में झांक कर देखा तब पता चला कि बबलू कुएं में पड़ा हुआ है। बताते हैं कि परिजनों के शोर शराबे पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और सभी ने मिल कर बबलू को कुएं से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बबलू कुएं में कैसे गिरा इसकी जानकारी नही हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। बबलू की मौत पर परिजन चीत्कार कर रहे हैं।

इधर उसैहत थाना क्षेत्र के गांव निताई नगला के तालाब में एक युवक का शव पड़ा देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को तालाब से निकालवा कर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की शिनाख्त अकरम शाह पुत्र अफसर शाह निवासी वॉर्ड दो कस्बा उसहैत के रूप हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तब परिजन रोते बिलखते पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक मंदबुद्धि था और सोमवार से घर से लापता था। वह निताई नगला गांव में कैसे पहुंचा और तालाब में कैसे डूबा इसकी जानकारी परिजन नही दे सके अलबत्ता पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!