दातागंज,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने आबकारी टीम के साथ क्षेत्रक के गांव पापड़ हमजापुर में छापामारी कर अवैध रूप से शराब बना रहे दो ग्रामीणों को बंदी बनाया है। पुलिस ने मौक पर बन रही बीस लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने दोनों ग्रामीणों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव पापड़ हमजापुर में अवैध रूप से शराब बनाने का कारोबार चल रहा है। इस सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम को आबकारी टीम के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए पते पर छापामारी की तो गांव के जंगल में दो ग्रामीण अवैध रूप से शराब बना रहे थे। अवैध शराब बना रहे दोनों ग्रामीणों ने पुलिस देख कर भागने का प्रयास किया मगर पुलिस की पकड़ में आने से न बच सके।
पुलिस ने दोनों की निशानेदही पर मौके से बन रही बीस लीटर अवैध शराब और शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के बाद दोनों को कोतवाली ले आई। कोतवाली में एक ने अपना नाम धीरेन्द्र पुत्र रामदयाल और दूसरे ने अपना नाम गुलाब पुत्र श्यामलाल बताया। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने बाद उनका चालान कर अदालत में पेेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।