उझानी,(बदायूं)। उझानी क्रय विक्रय सहकारी समिति एवं श्री ब्राहमण सभा के अध्यक्ष किशन शर्मा ने बदायूं लावेला चौक का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर करने और आज भगवान परशुराम की मूर्ति का कानून मंत्री द्वारा अनावरण किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी का आभार जताया। श्री शर्मा ने कहा कि महापुरूषों के नामकरण से युवा पीढ़ी को महापुरूषों को समझ सकेगी।
बदायूं में लावेला चौक का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर करने और प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा भगवान परशुराम की विशाल मूर्ति का अनावरण किए जाने पर भाजपा नेता किशन शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया। श्री शर्मा ने अपने समर्थकों के साथ मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस मौके पर श्री शर्मा ने कानून मंत्री ब्रजेश पाठक के साथ साथ प्रदेश के सीएम योगी का आभार जताया और कहा कि सीएम योगी ने ब्राहमण समाज के सम्मान को और ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के निर्णयों से युवा पीढ़ी महापुरूषों से वाफिक हो सकेगी वही युवाओं को महापुरूषों के नाम से ही बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ प्रवेश शर्मा, ज्ञानेश्वर शर्मा, रोहन शर्मा, राम मोहन शर्मा, कगोपाल शर्मा, कृपाराम शर्मा, उपेंद्र शर्मा, राहुल शंखधार, विवेक पंडित आदि श्री ब्राह्मण सभा के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे। श्री ब्राह्मण सभा उझनी की ओर से ब्रजेश पाठक, महेश चंद्र गुप्ता, आर के शर्मा को माला व पटका पहनकर स्वागत किया गया।