जनपद बदायूं

मुजरिया क्षेत्र में कटीले तारों में फंसा मिला हिरन का शव, वन विभाग और पुलिस जांच में जुटी

Up Namaste

बदायूं। पूरे जिले में अधिकांश किसानों ने आवारा गौवंशों के अलावा अन्य पशुओं से अपनी फसल बचाने के लिए खेतों के चारों ओर लगाए गए कटीले एवं ब्लेडयुक्त तारों के अलावा करंट प्रवाहित तार अब बेजुवान पशुओं की मौत का कारण बनने लगे हैं। गुरूवार की सुबह मुजरिया क्षेत्र में कटीले तारों में फंसा हिरन का शव मिलने से सनसनी फैल गई। वन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ पहुंच कर हिरन के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

गांव सबदलपुर में गुरूवार की सुबह एक खेत में लगे कटीले तारों में फंसा हिरन का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों में हो रही चर्चाओं को माने तब कुत्तें हिरन का मांस नोंच-नोंच कर खा रहे थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और सहसवान क्षेत्र के वन अधिकारियों को भी बुला लिया। वन विभाग के कर्मियों ने मृत हिरन के शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। वन कर्मियों ने खेत मालिक की जानकारी भी जुटाई साथ ही घटनाक्रम का वीडियो भी तैयार किया।

जिले भर में किसान अपने खेतों में खड़ी फसलो की आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत के चारों ओर कटीले और ब्लेडयुक्त तथा करंट प्रवाह वाले तार अवैध रूप से लगवा रहे हैं। इन तारोें से इंसानों के अलावा बेजुवानों की भी जान जा रही है इसके बाद भी जिला प्रशासन कंटीले तारों पर पाबंदी नही लगा पा रहा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!