उझानी

उझानी में पैट्रोल डाल कर किशोर को जलाया, गंभीर झुलसा, आगरा रैफर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव ननाखेड़ा में रुपयों के लेन-देन में हुए विवाद के बाद नामजद आरोपी ने परचून की दुकान चलाने वाले एक किशोर पर पैट्रोल डाल कर आग लगा दी जिसमें किशोर गंभीर रूप से झुलस गया। झुलसे किशोर को उझानी अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे इलाज के लिए आगरा हायर सेंटर ले गए है। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गांव ननाखेड़ा निवासी शिवा पुत्र राजवीर अपने घर में ही परचून की दुकान का संचालन करता है। गुरूवार की रात लगभग आठ बजे के करीब उसकी दुकान पर कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव भूड़ा भदरौल की मढैया का रहने वाला वीरपाल पुत्र सेवाराम पहुंचा और अपनी बाइक में पैट्रोल खत्म होने की बात कह कर शिवा से कुछ तेल बाइक में डालने को कहा। पुलिस का दावा है कि शिवा वीरपाल की बाइक में तेल डालने लगा इस बीच दोनों में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया जिससे नाराज वीरपाल ने शिवा के ऊपर पैट्रोल डाल कर आग लगा दी जिसमें शिवा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना को अंजाम देकर वीरपाल मौके से भाग निकला।

बताते हैं कि परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया और शिवा को लेकर उझानी अस्पताल पहंुचे जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। बताते हैं कि जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक माना और परिजनों को हायर सेंटर ले जाने को कहा जिस पर परिजन उसे इलाज के लिए आगरा ले गए है। आगरा अस्पताल में शिवा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताते हैं कि इस मामले में शिवा के पिता राजवीर ने पुलिस को वीरपाल के खिलाफ तहरीर दी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जें से पैट्रोल की जरीकेन, कीप और बाइक बरामद की है। पुलिस ने वीरपाल को जेल भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!