उझानी(बदायूं)। हरविलास गोयल इंटर नेशनल स्कूल के छात्र मीर अल्लाम अंसारी ने बरेली में आयोजित ओपन नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिप के फ्रेशर कैटेगिरी में स्वर्ण पदक जीत कर जनपद और स्कूल का नाम रोशन कर दिया।
स्वर्ण पदक जीत कर लौटा कक्षा छह का छात्र मीर अल्लाम अंसारी को कालेज प्रशासन ने सम्मानित कर उसका उत्साहवर्धन किया। छात्र मीर अपनी जीत का श्रेय गुरूजनों और माता पिता को देता है।