उझानी

उझानी में रेल से कट उत्तराखण्ड के वृद्ध की मौत, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। बरेली कासगंज रेल मार्ग पर उझानी रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे क्रासिंग पर लाइन पार करते वक्त रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक वृद्ध की कट कर मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को लाइन से हटा कर रेलगाड़ी को रवाना किया। जीआरपी ने शव की जामा तलाशी ली तो उसके पास से निकले आधार कार्ड से शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। वृद्ध उत्तराखण्ड के देहरादून का रहने वाला था।

रविवार की शाम सात बजे के करीब बरेली कासगंज रेल मार्ग पर उझानी स्टेशन के समीप बने अढ़ौली रेलवे क्रासिंग पार करते वक्त एक वृद्ध कासगंज जा रही रेलगाड़ी की चपेट में आ गया और मौके पर कटने से उसकी मौत हो गई। बताते है कि हादसे पर चालक ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी और स्टेेशन मास्टर ने राजकीय रेलवे पुलिस चैकी को हादसे की सूचना दी तब जीआरपी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और रेलवे लाइन पर पड़े शव को हटा कर रेलगाड़ी को रवाना किया। बताते है कि पुलिस ने वृद्ध के शव के शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता नही मिल सकी तब जीआरपी ने मृतक के कपड़ों की जामा तलाशी ली जिसमें उसका आधार कार्ड मिल गया। मृतक की शिनाख्त 65 वर्षीय मदनलाल पुत्र सियाराम निवासी वार्ड नम्बर 6 मेहूँवाला माफी देहरादून उत्तराखण्ड के रूप में हुई। बताते है कि पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने पर देहरादून पुलिस को सूचना भेजी है ताकि उसके परिजन यहां आ सके। वृद्ध उझानी क्यों आया और रेलवे लाइन पर क्या कर रहा था इसकी जानकारी परिजनों के आने के बाद ही मिल सकेगी। जीआरपी ने शव का पंचनामा भर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!