बदायूं। कासगंज की महिला अधिवक्ता की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने कामबंद हड़ताल करने के बाद कचहरी एवं जजी परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी निधि श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
शुक्रवार की सुबह दस बजे जिला बार एशोसियेशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल और महासचिव संदीप मिश्रा ने कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की अपहरण के बाद की गयी निर्मम हत्या के विरोध में कामबंद हड़ताल की घोषणा की इसके बाद भारी संख्या में जुटे अधिवक्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन कर कासगंज प्रशासन की नाकामी पर विरोध जताते हुये हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। अधिवक्ताओ ने कचहरी और जजी परिसर में भ्रमण कर नारे बाजी कर अपना विरोध जताया।
अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच कर डीएम निधि श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करने, प्रत्येक अधिवक्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के अलावा कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी और फास्ट ट्रेक कोर्ट में अभियोग चला कर हत्यारों को फांसी की सजा दिलायें जाने की मांग प्रमुख थी। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर मोहिनी तोमर को श्रदांजलि दी। इस दौरान विश्वनाथ मौर्य, सतेन्द्र पाल, अरब सिंह वर्मा, योगेश सक्सेना, भावना शर्मा, सुधीर कश्यप, अमित वर्मा समेत भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।