उझानीजनपद बदायूं

उझानी पुलिस का कारनामा: मृतक को बनाया सांप मारने का आरोपी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने कारनामा करते हुए नौ साल पहले मृत व्यक्ति को आरोपी बना कर चार्जशीट दाखिल कर दी। मामला जब खुला कि अदालत से परिजनो को नोटिस मिला। परिजनों ने अदालत को मृत्यु प्रमाण पत्र देकर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

पूरा मामला उझानी के गांव बरायमय निवासी राजपाल मौर्य  के घर 9  अक्टूबर2023 को सांप का जोड़ा निकला जिसे राजपाल ने मार डाला। जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पशु प्रेमी विकेन्द्र ने थाना में मामला दर्ज कराया। इस मामले की विवेचना करते हुए उझानी पुलिस ने वर्ष 2015 को मर चुके गांव निवासी ज्सपाल पुत्र कल्लू को भी आरोपी बना दिया। पुलिस के इस कारनामें की काफी चर्चा हो रही ह्रै।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!