अपराधजनपद बदायूं

बदायूं में एक रात में दो घरों से चोर लाखों के जेवरात, नकदी और रायफल उड़े, दहशत में ग्रामीण

Up Namaste

बदायूं। जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव करौलिया में बीती रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बना डाला और दोनों घरों से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी और एक लायसंसी रायफल मय कारतूस चोरी करने के बाद अपने साथ ले गए। सुबह चोरी की वारदातों की जानकारी होने पर ग्रामीण दहशत से भर गए। चोरी की सूचना पर एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों समेत घटनास्थल का निरीक्षण किया और चोरी के खुलासे को तीन टीमें लगाई है।

मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव करौलिया निवासी सत्यपाल बुधवार को अपने परिवार के साथ सो रहा था। रात में किसी समय चोरों ने घर की दीवार पर लगी खिड़की काट कर अंदर घुसने के बाद पूरे घर को खंगाल डाला और घर में रखी 20 हजार की नकदी के अलावा कीमती सोने की चूड़िया, हार, झुमकी चेन व चांदी के जेवरात और घर में रखी एक बंदूक तथा कारतूस की पेटी चोरी कर ली और चोरी के सामान समेत फरार हो गए। बताते हैं कि चोरी की वारदात के दौरान परिवार के सभी सदस्य सोते रहे और उन्हें चोरी की भनक तक न लगी सकी। गुरूवार की सुबह जब परिजन जागे तब घर में बिखरा सामान देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई और तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

गांव करौलिया में बड़ी चोरी की वारदात की सूचना पर एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह थाना पुलिस और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से पूछताछ की। बताते हैं कि एसएसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। चोरों ने इसी गांव के रहने वाले रामवीर के घर को भी अपना निशाना बनाया और घर में घुसने के बाद चोरों ने घर में रखी नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। बताते हैं कि चोर दोनों घरों से 12 लाख से अधिक की सम्पत्ति चोरी कर अपने साथ ले गए हैं। एसएसपी ने चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए तीन टीमों को लगाया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!