उझानी(बदायूं)। मंगलवार की सुबह राजनगर में निर्ममता से की गई 24 वर्षीय महिला की हत्या का बदायूं पुलिस ने शाम को खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक महिला निदा की हत्या किसी और ने नही बल्कि उसके पति ने की थी और हत्या का तानाबाना उसने दिल्ली में ही रच लिया है। हत्या करने की वजह ही अजीब है- निदा के बच्चा न होने पर वह और उसके मायके पक्ष के लोग उसे ताने मारते और जिम्मेदार ठहराते थे जिससे परेशान होकर उसने निदा की योजना पूर्ण तरीके से अपने गांव के पास हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और दस्ताने बरामद कर लिए है।
एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह ने शाम को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उझानी के हत्याकांड का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि उझानी की राजनगर कालौनी में आज सुबह लगभग साढ़े चार बजे पैदल अपने गांव जा रहे एक दंपति पर बदमाशों ने हमला कर दिया जिसमें लूटपाट के बाद पत्नी निदा की हत्या गला रेत कर दी। एसएसपी ने बताया कि कुछ संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आरोपी पति सरताज पुत्र मुंत्याज को हिरासत में लेकर पूरे दिन पूछताछ की जिसमें वह फंस गया और फिर उसने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। सरताज ने पुलिस को बताया कि चार साल के बाद भी जब निदा मां न बनी तब इसके लिए वह और उसके मायके के लोग उसे लगातार दोषी ठहराते थे और बात-बात पर ताने मारने और धमकाने लगे थे।
उसने पुलिस को बताया कि पत्नी ज्यादातर अपने मायके में रहती थी पिछले कुछ दिनों से वह उसके साथ दिल्ली के रधुवीर नगर में उसके साथ रह रही थी लेकिन उसके ताने जारी रहे जिससे वह परेशान हो गया और उसकी हत्या की साजिश रच दी। पुलिस के अनुसार सरताज मंगलवार की सुबह चार बजे उझानी बाइपास पर उतरा और राजनगर कालौनी के कच्चें रास्ते के जरिए गांव जाने लगा इसी दौरान उसने सुनसान जगह को देख निदा की हत्या गला दबा और चाकू के हमले से कर दी और खुद के भी चाकू मार लिए ताकि मामला लूट और हत्या का लगे लेकिन वह अपने ही जाल में फंस गया और अब जेल ही उसका घर बन सकता है। पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।