अपराधउझानीजनपद बदायूं

महिला की गला रेत कर की गई निर्मम हत्या से दहला उझानी क्षेत्र, बस से उतर कर गांव लौट रहा था दंपति

उझानी(बदायूं)। नगर की बाइपास स्थित राजनगर कालौनी में बेखौफ बदमाशों ने मंगलवार की तड़के बस से उतर कर कालौनी के रास्ते पैदल गांव मानकपुर लौट रहे दंपति से लूटपाट करने के बाद विरोध करने पर महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। बदमाशों के हमले में पति भी घायल हुआ है। लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद पूछताछ के लिए पति को हिरासत में ले लिया है जबकि महिला के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

गांव मानकपुर निवासी सरताज दिल्ली में रह कर कामधंधा करता है। सरताज मंगलवार की तड़के अपनी पत्नी 24 वर्षीय निदा के साथ दिल्ली से वापस उझानी लौटा था और बस से उतरने के बाद बाइपास स्थित राजनगर कालौनी के रास्ते अपने गांव जा रहा था। पति ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी निदा के साथ कालौनी के अंदर से निकल रहा था इसी दौरान वहां अचानक चार बदमाश आ गए और दोनों को पकड़ने के बाद लूटपाट शुरू कर दी। पति सरताज का कहना है कि विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया जिसे उसने अपने दोनों हाथों से बचाया लेकिन फिर वह बेहोश हो गया। पति ने बताया कि कुछ देर बेहोश रहने के बाद जब उसे होश आया तब बदमाश उसकी पत्नी को पकड़े हुए थे जिसे बचाने के लिए वह शोर मचाता हुआ अपने घर की ओर भागा और उन्हें घटना की जानकारी दी।

पति की माने जब उसके घर वाले और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब उसकी पत्नी निदा का गला रेता हुआ शव जमीन पर पड़ा था। महिला की लाश देख कर परिजनों और ग्रामीणों के होश उड़ गए और उन्होंने 112 पीआरवी को सूचना दी जिस पर वह मौके पर पहुंची और कोतवाली पुलिस को बुला लिया। तड़के नर्मम तरीके से हुई महिला की हत्या से उझानी नगर समेत आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई और लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने मृतका के पति से घटनाक्रम की जानकारी ली और कुछ संदिग्ध लगने पर उसे अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। यहां बताते चले कि निदा का मायका कासगंज जिले के थाना सहावर के गांव बेहटा में है। शादी के चार साल तक कोई बच्चा न होने पर निदा का कासगंज के किसी डाक्टर का इलाज चल रहा था और दवाई लाने के लिए दंपति उझानी अपने घर आया हुआ था जहां से उसे दवा लाने कासगंज जाना था लेकिन उससे पहले ही महिला की जघन्य हत्या हो गई।

सुबह तड़के हुई महिला की गला रेत कर हत्या की सूचना पर एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस समेत ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। एसएसपी के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। एसएसपी ने उझानी पुलिस को जल्द घटना का खुलासा करने और अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। एसएसपी ने बताया कि पति के आरोपों की पुलिस जांच कर रही है और जांच के दौरान जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर कारवाई अमल में लाई जाएगी। उझानी में महिला की हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत और सनसनी फैल गई है।    अभिनव सक्सेना की रिपोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!