उझानीजनपद बदायूं

एपीएस स्कूल में श्रद्धा के साथ मनाई गई जन्माष्टमी, बच्चों ने दी मनभावक प्रस्तुति

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर को श्रीकृष्ण की विभिन्न झांकियों से सुसज्जित किया गया। प्राइमरी विग्ंस का कार्यक्रम नवनिर्मित भवन में हुआ। यर्वेश्वर ज्ञानेश्वर श्रीकृष्ण की आरती विद्यालय के चेयरमैन श्री विमलकृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल निदेशक श्री नीलांशु अग्रवाल, निदेशिका श्रीमती नंदिता अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी शर्मा उपस्थित थी। युगांश अग्रवाल श्रीकृष्ण के वेश मे उपस्थित थे। संगीत शिक्षिका के निर्देशन में हुई तत्पश्चात भगवान का 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया।

पीएनसी के विद्यार्थियों के द्वारा ब्रज में आनंद मयांे पर नृत्य प्रस्तुति दी। प्रस्तुति ने समस्त वातावरण केा ब्रजमय बना दिया। कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा गोविद बोलो हरि गोपाल बोलो पर सुदंर नृत्य प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया। नर्सरी के विद्यार्थियों ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मो. इवार, मो. समीर, ज्योतिरादित्य वर्मा, सूर्य प्रताप, सुहेब, रेड, श्याम, ध्रुव, माधव, मुद्रा, लक्ष्य बब्बर, यश थरेजा, अमोल, यश भारद्वाज, फैज खान, रोहित, शाक्य, आदित्य वर्धन, रजत प्रताप रहे। सभी सदनों की प्रस्तुति के आधार पर कार्यक्रम सजीव रहा। कक्षा दस की आस्था ने जन्माष्टमी के संदर्भ में अपने विचार प्रस्तुत किए। सभी झाँकियों की प्रतियोगिता में एमरेल्ड हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व रूबी हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और अन्त में तृतीय स्थान प्राप्त करके टॉपेज हाउस प्रतियोगिता में बना रहा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!