उत्तर प्रदेश

हाथरस में देखने को मिल रफ्तार का कहरः रोडवेस बस की टक्कर में मैक्स सवार एक दर्जन यात्रियों की मौत

Up Namaste

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर शुक्रवार की शाम रोडवेज की जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मैक्स सवार एक दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। हादसे में घायल यात्रियों को उपचार के लिए अलीगढ़ के अस्पतालों में भेजा गया है। प्रदेश के सीएम योगी ने हादसे का संज्ञान लेकर मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घटना स्थल पर भेजा है।

प्रदेश में जबरदस्त हादसा शुक्रवार को हाथरस क्षेत्र में आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर हुआ। यहां आगरा से देहरादून जा रही एसी रोडवेज जनरथ बस ने हाथरस क्षेत्र के गांव चंदपा के कपूरा चौराहें के समीप आगे चल रही मैक्स पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बताते हैं कि रोडवेज की टक्कर से मैक्स के परखच्चें उड़ गए और उसमें सवार यात्री उछल कर सड़क पर छितर गए। इस हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे से लोग सकते में आ गए और तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गए।

हादसे की सूचना पर हाथरस और अलीगढ़ जिले की पुलिस के अलावा हाथसर के डीम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य का निरीक्षण कर पूरी जानकारी लोगों से ली। पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल भेजा है। बताते हैं कि आगरा के खंदौली के गांव सेमरा निवासी दो दर्जन से अधिक ग्रामीण हाथरस के सासनी थाना क्षेत्र के गांव मुकुंदपुर में रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होकर शुक्रवार की शाम वापस अपने घरों को लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की संभवना है। इस हादसे का प्रदेश के सीएम योगी ने संज्ञान लेकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और अधिकारियों को घायलो के बेहतर इलाज तथा मृतकों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!