उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम ने आगरा, मथुरावासियों को दी करोड़ों रु. की 395 योजनाओं की सौगात, ग्रामीण इलाकों में भी बनेंगे सम्पर्क मार्ग

Up Namaste

लखनऊ। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने आज आगरा में मथुरा और आगरा में पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यो एवं शिलन्यास आदि के 395 परियोजनाओं की सौगात दी। श्री मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि पूरे प्रदेश में ग्रामीण इलाको में सम्पर्क मार्गो का निर्माण बरसात के बाद शुरू कर दिया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने आज 48426. 55 लाख की लागात से आगरा और मथुरा में होेने वाले निर्माण कार्यो तथा पूर्ण हो चुके निर्माण कार्योे का आज भव्य समारोह के माध्यम से लोकापर्ण एवं शिलन्यास किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मा. उपमुख्यमंत्री ने कोविड.19 की दूसरी लहर में अपने परिजनों के बीच नही रहेे उन सबको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवारजनों को अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने सभी से अपील किया कि कोरोना के प्रति सजग व सावधान रहें। कोविड.प्रोटोकॉल का पालन करें। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर महामारी से अपने सभी जिलों व देश को बचाने में कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का मापदण्ड व आधार होतीं हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाना शेष हैं उन सभी सड़कों को शीघ्रतापूर्ण व गुणवत्तापूर्ण बनाये जाने के कड़े निर्देश विभाग द्वारा दिये गये हैं। मा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने विभागीय बैठक में यह निर्णय लिया है कि उ.प्र. की लगभग 5000 ऐसी सड़कें हैं जो 250 की आबादी वाले गांव या उससे अधिक आबादी वाले गॉवों को मुख्य मार्गों से जोड़ती है इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य जिनकी लागत लगभग ढ़ाई हजार करोड़ रूपये है वर्षा काल के बाद प्रारम्भ कर दिया जायेगा एवं टेण्डर आदि की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!