उझानी

सरसों चोरी में वांछित रिक्शा चालक गिरफ्तार

उझानी(बदायूं)। नवीन गल्ला मंडी से हुई सरसों चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे ई रिक्शा चालक को आज बंदी बनाने के बाद उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया है।
नगर के मौहल्ला पठान टोला निवासी ई रिक्शा चालक इंतजार पुत्र अनवार गत 28 मई को नवीन गल्ला मंडी में हुई सरसों चोरी के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सरसों चोरी के मामले में श्रीपाल पुत्र छोटे और शेरा पुत्र सुखवासी रंगे हाथों पकड़े गए थे तब गल्ला मंडी से हो रही चोरियों की जानकारी हुई। पुलिस ने श्रीपाल और शेेरा को उसी समय जेल भेज दिया था जबकि चोरी का माल ई रिक्शा पर ढोने का काम करने वाला इंतजार मौके से भाग निकला था। पुलिस ने इंतजार से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!