उझानीजनपद बदायूं

व्यक्तित्व को सद्गुणों से करें विकसितः संजीव शर्मा

उझानी(बदायूं)। विद्या मंदिर इंटर कालेज में अनिवार्य बालचर योजना के अंतर्गत भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गांठे-बंधन, प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़, भूकंप और तूफानों में स्वयं को तैयार रखनें, टेंट बनाने आदि की ट्रेनिंग दी गई।

विद्यालय के आर्येंद्र सिंह ने स्काउट ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। मुख्य अतिथि विनोद पाल सिंह ने कहा कि निस्वार्थ सेवा से ही जीवन को सार्थक बनता है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्तित्व को मूल्यवान बनाने के लिए सद्गुणों को विकसित करें और चरित्र को निखारें।

प्रबंधक अतर सिंह यादव ने शिविर का निरीक्षण किया बच्चों के कार्य की सराहना की। प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव ने बच्चों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिविर के दौरान बच्चों ने खोज के चिन्हों की सहायता से ऐतिहासिक, धार्मिक और दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया। नगर के प्रेम मिल कंपाउंड स्थित आसाराम बापू आश्रम में स्काउट गाइड ने कैंपफायर की शानदार प्रस्तुति दी। पुनः स्कूल में पहुंचे बच्चों को टेंट, गेट, रंगोली, गैजेट आदि बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रवि कश्यप, रईस अहमद, दीपक शर्मा, राजेश, एनपी सिंह, नाजिया, अर्शी, गार्गी जैन, खुशबू, गजेंद्र बाबू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!