जनपद बदायूं

जनपद 106 करोड़ की लागात से होंगे विकास कार्य, बनेंगी सड़कें और पुल, डिप्टी सीएम ने किया वर्चुअल शिलन्यास

Up Namaste

बदायूं। जनपद के लोक निर्माण विभाग की ओर से बदायूं क्लब में लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा किए गए विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य रहे। इस दौरान जिले भर में 106 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि पिछली सरकारों में कागजों में ही सडक़ें बनाकर उनपर वाहन दौड़ाए जाते थे और सभी विकास कार्यों में घोटाला किया जाता था इस वजह से सडक़ें गड्ढों में तब्दील थीं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सडक़ें बाईपास बनवाने के साथ ही हाइवे के अभी गड्ढे दूर कराए अब कहीं सडक़ें टूटी दिखाई नहीं देती हैं। हर ओर विकास हो रहा है और जनता में व्याप्त भय दूर कर गुंडे माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम योगी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि बदायूं जिले को प्रदेश सरकार ने 106 करोड़ रुपए का तोहफा दिया है ताकि सडक़ों का जाल और बिछाया जा सके।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!