उझानी (बदायूं) । कोविड 19 की परछाई से निकलने के बाद देव उठनी एकादशी को मनाए जाने वाले भगवान खाटू नरेश श्यामा बाबा का जन्मोत्सव आज भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया। खाटू नरेश की पूजा अर्चना के उपरांत खाटू नरेश की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर में भ्रमण करती हुई उझानी बदायूं के मध्य हाइवे स्थित खाटू श्याम मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों में परिवर्तित हो गई।
कोविड 19 की छाया के चलते सभी धार्मिक अनुुष्ठान आदि नही हो पा रहे थे। इस वर्ष कोविड की परछाई से निकलने के बाद श्याम भक्तों ने खाटू नरेश श्याम बाबा का जन्मोत्सव दूने उत्साह के साथ मनाया। खाटू श्याम महोत्सव मनाने के जुटे भक्तों ने आज सुबह कालेज रोड पर झंडी पूजन में प्रतिभाग किया और श्याम बाबा का पूजन अर्चन श्रद्धाभाव के साथ कर सभी के कल्याण की प्रार्थनाएं की। बाबा श्याम की पूजा अर्चना के उपरांत खाटू नरेश की भव्य शोभायात्रा सुबह दस बजेे कालेज रोड से प्रारंभ हुुई। बाबा की शोभायात्रा निकलने से उत्साहित भक्त बाबा के निशान के साथ भावविभोर होकर जमकर थिरक रहे थे। दो साल के बाद निकली बाबा की शोभायात्रा का नगर में फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। शोभायात्रा कालेज रोड, स्टेशन रोड, मुख्य चैराहा और बदायूं रोड होती हुई सात किलोमीटर दूर जजपुरा गांव स्थित बाबा श्याम मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों में परिवर्तित हो गई। मंदिर पर भक्तों ने बाबा के दर्शन कर प्रसाद का भोग लगाया और इसके बाद ही आयोजित भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर हजारों की संख्या में बाबा के भक्त मौजूद रहे।