जनपद बदायूं

राज्यमंत्री-विधायक ने हवन पूजन कर कराया शेखूपुर चीनी मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ

Up Namaste

बदायूं। जिले की शेखूपुर सहकारी चीनी चीनी मिल में शनिवार को गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है। मिल में हवन पूजन के बाद नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता, विधायक धर्मेन्द्र शाक्य एवं चीनी मिल के अधिकारियों ले फीता काटकर और नारियल फोडक़र मिल को चालू कराया। इसके बाद मिल चेन में गन्ना डाला और पहले गन्ना लाने वाले किसान को सम्मानित किया। इस दौरान दूसरे किसान भी मौजूद रहे।

यदु शुगर मिल के बाद शनिवार को शेखूपुर चीनी मिल में भी शनिवार को पेराई सत्र शुरू हो गया। मिल में हवन पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर नगर विकास राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता व शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य व सीडीओ ऋषिराज ने चीनी मिल अधिकारियों के साथ हवन पूजन किया और यज्ञ में आहूतियां प्रदान की। हवन पूजन के उपरांत फीता काट कर और नारियल तोड कर पेराई सत्र प्रारम्भ कराया। इसके साथ ही मिल गेट पर गन्ना लाए किसानों का तिलक कर स्वागत किया। चीनी मिल के महाप्रबंधक राजीव कुमार रस्तोगी ने बताया कि चीनी मिल क्षेत्र में 7 हजार 296 किसानों से गन्ने की खरीद की जाएगी। मिल क्षेत्र के किसानों की 24.04 हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की फसल खड़ी हुई है। जीएम ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र में 15 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि मिल के दो केंद्र हैं। इनमें एक कटौली ओर दूसरा मिल के गेट पर ही केंद्र बनाया गया है। मिल गेट पर बने केंद्र पर गन्ना खरीदने के लिए तैयार है। चीनी मिल क्षेत्र के किसानों को लगभग 25 हजार किसानों को इंडेंट जारी कर दिया गया है। मिल पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान एसडीएम सदर, ब्लाक प्रमुख उसावां दिनेश कुमार सिंह, धर्म सिंह शाक्य, प्रवेश शाक्य, संतोष यादव, नेकपाल कश्यप, राजू, विकास पाल, जीशान आदि लोग मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!