उझानी(बदायूं)। आमलकी एकादशी से होली के पावन पर्व का शानदार आगाज हो गया है। होली की शुरुआत श्याम भक्तों ने श्री बांके बिहारी जी एवं खाटू के लखदातार के श्री चरणों में रगों को लगाकर की। हाइवे के गांव जजपुरा स्थित खाटू नरेश बाबा श्री श्याम के पर पहुंचे भक्तों ने निशान अर्पित किए और पूजा अर्चना के उपरांत जमकर गुलाल की होली खेली।
शहर से सात किमी दूर उझानी – बदायूं की सीमा पर बने खाटू श्याम के मंदिर में अमला एकादशी की सुबह से श्याम भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया था। भक्तों ने मंदिर पहुंच कर अपने साथ लाए गए निशान को बाबा के श्री चरणों में अर्पित किया और रंग एकादशी के पर्व को मनाते हुए बाबा श्री श्याम के चरणों में रंग लगा कर होली की शुरूआत की। यह सलसिला देर शाम तक चलता रहा। निशान लेकर पदयात्रा और गुलाल उड़ाते हुए मंदिर पहुंचे भक्तों ने बाबा की मनुहार करके देश की खुशहाली की प्रार्थना अपने लखदातार से की।
इसके उपरांत श्याम भक्तों ने खाटू श्याम के निशान की पूजा अर्चना करके बाबा को निशान भी अर्पित किए साथ ही बाबा को होली खेलने के लिए निमंत्रण दिया भक्तों ने कहा एैसी होली तोय खिलाऊं दूध छठी को याद दिलाऊं होली खेलो तो अईयो मोरे गांव रे. …..। बड़ी संख्या में बाबा श्री श्याम के भक्त टोलियांे भजनों की धुन पर थिरकते और गुलाल उड़ाते मंदिर पर पहुंचे जहां बाबा की पूजा अर्चना कर जमकर होली खेली। बाबा श्याम से होली खेलने के लिए छोटे छोटे बच्चें उत्साहित नजर आए। बच्चों ने बाबा को रंग लगाने के बाद अपने परिजनों के अलावा भक्तों को गुलाल से सराबोर कर दिया। शाम के वक्त मंदिर में भक्तों ने आरती में प्रतिभाग कर प्रसाद का वितरण कराया। इस दौरान बाबा के भक्तों ने भण्डारों का आयोजन कर मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया।