उझानीउत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

बदायूं हत्याकांडः दूसरे आरोपी जावेद का बरेली में सरेंडर, उझानी में पूछताछ, खुद को निर्दोष बताता रहा आरोपी

Up Namaste
  • अज्ञात स्थान पर पूछताछ को ले गई पुलिस

उझानी(बदायूं)। बदायूं के मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या का दूसरा आरोपी जावेद की गुरूवार की सुबह नाटकीय ढंग से पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली। जावेद ने बरेली में पहुंच कर पहले तो अपना वीडियो वायरल किया और फिर सेटेलाइट पुलिस चौकी पर आत्मसमपर्ण कर दिया। जानकारी होने पर बदायूं पुलिस ने बरेली से हिरासत में ले लिया और उझानी थाने पर लाकर पूछताछ की। जावेद खुद को हत्याकांड में शामिल होने से इंकार करते हुए निर्दोष बताता रहा। दोपहर दो बजे बदायूं पुलिस जावेद को कार में बैठा कर अचानक से निकल गई। इस दौरान उझानी थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोग हत्यारोपी को देखने के लिए जुट गए मगर पुलिस आरोपी को लेकर निकल गई।

गुरूवार की सुबह लगभग 11 बजे भारी संख्या में पुलिस की गाड़ियों की जैसे उझानी थाने में एंट्री वैसे ही जनता को कुछ नया होने का आभास हो गया। इस बीच बदायूं हत्याकांड में नामजद दूसरे आरोपी जावेद के उझानी थाने में लाकर पूछताछ की जानकारी होने पर मीडिया कर्मी बड़ी संख्या में पहुंच गए। पुलिस को जैसे ही मीडिया कर्मियों के आने की खबर मिली तो उसने थाने का गेट बंद कर दिया और सभी मीडिया कर्मियों के थाने में प्रवेश पर रोक लगा दी। उझानी थाने पर मौजूद एसएसपी आलोक प्रियदर्शी समेत तमाम आलाधिकारी दूसरे नामजद हत्यारोपी जावेद से पूछताछ करते रहे। मीडिया कर्मियों ने कई बार एसएसपी से मिलन का प्रयास किया ताकि वह कुछ जानकारी दे सके मगर उझानी पुलिस के कड़े पहरे ने मीडिया कर्मियों को एसएसपी से नही मिलने दिया।

बताते हैं कि थाने के बाहर जमा हुआ जनसमुदाय को आशा थी कि पुलिस आरोपी जावेद को मीडिया कर्मियों के सामने पेश करेंगी तभी वह हत्यारोपी को देख सकेंगे मगर ऐसा न हो सका। दोपहर लगभग दो बजे अचानक से एक पुलिस की गाड़ी तेजी से थाने से बाहर निकली और जिसमें आरोपी का सिर ढक कर बैठा हुआ था। बताते हैं कि गाड़ी पहले बदायूं की ओर गई फिर कछला की ओर निकल गई। हो सकता हो कि पुलिस मीडिया को चकमा देने का प्रयास कर रही हो? फिलहाल पुलिस हत्यारोपी जावेद को गुरूवार को अदालत में पेश करेंगी या फिर अज्ञात स्थान पर उससे पूछताछ करेंगी इसका खुलासा नही हो सका है।

यहां बताते चले कि गुरूवार की सुबह बदायूं के मासूम बच्चों की हत्या में नामजद जावेद ने बरेली में सेटेलाइट पुलिस चौकी पर सरेंडर कर दिया था। उसने इससे पहले एक वीडियों भी जारी किया जिसमें वह खुद को निर्दोष बता रहा है। बदायूं एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने जावेद की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी जावेद के भाई साजिद को पुलिस एनकाउंटर में मार चुकी है।

उझानी कोतवाली का गेट बंद कर पुलिस ने दिलाई लॉकडाउन की याद
बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद को जब उझानी कोतवाली में लाया गया तब पुलिस ने मीडियाकर्मियों को अंदर न आने के लिए कोतवाली का मुख्य द्वार बंद करा दिया। पुलिस की इस कारस्तानी ने कोरोना काल में लगे लॉकडाउन की याद दिला दी कि कोतवाली का गेट सिर्फ और सिर्फ कोरोनाकाल में ही बंद हुआ था।

कोतवाली की घेराबंदी बनी जनता के लिए कोतूहल
बदायूं हत्याकांड के नामजद दूसरे आरोपी जावेद को जब उझानी लाया गया तब पुलिस ने मीडिया समेत फरियादियों तक को अंदर नही भटकने दिया और पूरी कोतवाली की घेराबंदी कर डाली जिससे नागरिकों में कोतूहल पैदा हो गया कि आखिरकार पुलिस कही साजिद की तरह जावेद का भी तो एनकाउंटर तो नही करना चाहती है। बताते हैं कि जब तक पुलिस जावेद को उझानी से नही ले गयी तब तक जनता थाने के बाहर डटी रही।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!