बदायूं। शहर की बाबा कालोनी में रहने वाले विनोद कुमार के दो मासूम बच्चों की हत्या में शामिल दूसरा नामजद आरोपी जावेद को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हो और हत्याकांड का पटाक्षेप कर दिया हो लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है कि बच्चों की हत्या साजिद ने आखिर क्यों की। बदायूं पुलिस ने गिरफ्तार जावेद के हवाले से कहा है कि एनकाउंटर में मारा गया साजिद मानसिक रूप से बीमार रहता था और अक्सर उग्र हो जाता था। पुलिस के इस दावे को दरकिनार करते हुए कह रही है कि बच्चों की हत्या से इस दावे का क्या लेना देना है। दूसरी ओर पुलिस पूरे मामले में गंभीरता से पड़ताल की बात कर रही है।
गुरूवार को बच्चों की हत्या में नामजद एनकाउंटर में मारे गए मुख्य आरोपी साजिद के भाई जावेद ने बरेली में नागरिकों के सहयोग से पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। बदायूं पुलिस को जब जानकारी हुई तब वह उसे बदायूं ले आई और पूछताछ का दौर शुरू हो गया। पुलिस पूछताछ के दौरान बाहर मीडिया का जमाबड़ा पुलिस को काफी अखरा तब पुलिस ने शाम छह बजे पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की और बताया कि साजिद मानसिक रूप से बीमार रहता था और अक्सर वह अचानक उग्र हो जात था। एसएसपी ने बताया कि घटना वाले दिन साजिद ने एक चाकू खरीदा था जब जावेद ने उससे पूछा तब उसने बताया कि चिकिन काटने के काम आएगा। इसके अलावा पुलिस ने जावेद के हवाले से तमाम बाते मीडिया कर्मियों के समक्ष रखी मगर पुलिस यह बताने में विफल रही कि साजिद ने बच्चों की हत्या किस कारण के परिणाम स्वरूप की थी। बच्चों की हत्या का राज अब एक सवाल के रूप में खड़ा हो गया जिसका जबाब न तो बदायूं पुलिस के पास है और न ही परिवार के पास। लोगों के जेहन में बार-बार यह सवाल उठ रहा है कि साजिद के एनकाउंटर के साथ ही बच्चों की हत्या का राज हमेशा को दफन हो गया है या पुलिस अभी भी इस मामले में गंभीरता पूर्वक जांच कर कारणों का राजफाश करेंगी?
बरेली में सरेंडर से पूर्व जावेद का आटो में बनाया गया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जावेद पूरे घटनाक्रम से खुद को दूर बता रहा है। उसका कहना हैं कि जब उसे पता चला कि उसके भाई ने बड़ी घटना कर दी है तो वह डर कर दिल्ली भाग गया। उसका दावा है कि उसके पास कई लोगों का फोन आया कि साजिद ने दो बच्चों का कत्ल कर दिया है जिसकी उसके पास रिकार्डिग भी है। साजिद के इस दावे के बाद भी बदायूं पुलिस उसके हत्याकांड में शामिल होने का दावा कर रही है।पुलिस की माने तो जावेद से अभी भी पूछताछ की जा रही है और जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उस पर जांच की जाएगी। पुलिस ने बताया कि चाकू बेंचने वाले से भी पुलिस पूछताछ कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके। पूछताछ के बाद पुलिस जावेद को अदालत में पेश करेंगी जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा सकता है।