उझानीजनपद बदायूं

यूपी नमस्ते की खबर का असरः स्टेशन रोड पर पड़े पत्थर पर चला रोड रोलर और पड़ी मिट्टी व बजरपुट

उझानी(बदायूं)। नगर के वीआइपी इलाके की स्टेशन रोड की सड़क निर्माण को लेकर ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लाहपरवाही और सड़क के गड्ढों में डाला गया पत्थर जब वाहन चालकों के खून का प्यास बन गया तब यूपी नमस्ते ने जनता की इस विकराल समस्या को लेकर जनहित में खबर प्रकाशित की। खबर के प्रकाशन के उपरांत पालिका प्रशासन ने ठेकेदार को तत्काल काम शुरू कर ने के निर्देश दिए और फिर सड़क पर पड़े पत्थरों की कुटाई और उस पर मिट्टी तथा बजरपुट डाल कर समतल बनाने का काम शुरू हो गया।

यहां बता दें कि पिछले कई सालों से नगर के स्टेशन रोड की सड़क जर्जर अवस्था में पहुंच कर गड्ढों में तब्दील हो गई थी। सड़क का निर्माण हेतु बीते दिनों पालिका प्रशासन ने टेंडर निकाले और उसका टेंडर भी हो गया। बताते हैं कि सड़क निर्माण से पूर्व ठेकेदार ने गड्ढों में पत्थर डलवा दिए और काम बंद कर दिया। सड़क पर पड़े बड़े पत्थरों से गुजरने वाले वाहन विशेषकर दुपहिया वाहन चालक गिर कर चुटैल हो रहे थे फिर भी सड़क के निर्माण को ठेकेदार गंभीर नजर नही था।

जब नागरिकों ने यूपी नमस्ते को इस गंभीर समस्या के बारे में बताया तब यूपी नमस्ते ने जनहित में एक खबर प्रकाशित की। यूपी नमस्ते की खबर का तेजी से असर हुआ और गुरूवार की सुबह से ही सड़क पर पड़े पत्थर की कुटाई और मिट्टी तथा बजरपुट डाल कर रोड रोलर से कुटाई कर समतल बनाने का काम शुरू हो गया। सड़क समतल बनाने का काम गुरूवार की देर रात तक जारी रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!