अपराधउझानीजनपद बदायूं

पुलिस से बेखौफ चोरः रिटायर्ड शिक्षक के बंद घर से समेट ले गए 15 लाख का माल, दमाद ने दी तहरीर

उझानी(बदायूं)। उझानी पुलिस जनता की कितनी रक्षक है यह बीती रात मौहल्ला साहूकारा में रहने वाले एक रिटायर्ड शिक्षक के बंद घर में हुई चोरी की वारदात से स्पष्ट हो जाता है। चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के बंद घर में बीती रात किसी वक्त घुसे चोरों ने पूरा घर खंगाल डाला और दो लाख रुपया की नकदी समेत दस लाख से अधिक के सोने के जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर अपने साथ ले गए। रिटायर्ड शिक्षक वर्तमान में वृंदावन गए हुए है। चोरी की जानकारी होने पर उनके दमाद ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने और माल बरामद करने की मांग की है। चोरी की इस वारदात से पूरे नगर में सनसनी और दहशत फैल गई है।

नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी रिटायर्ड शिक्षक रधुवीर सरन माहेश्वरी अपने परिवार में अकेले व्यक्ति है और वह अक्सर भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी के दर्शनों हेतु वृंदावन जाते रहते हैं। श्री माहेश्वरी इन दिनों वृंदावन मंे है और इसी का लाभ उठा कर बीती रात चोर छत के साहरे ऊपर चढ़कर जीने की दीवार तोड़ कर अंदर घुस गए और आराम से पूरे घर को खंगाल डाला। चोरों ने घर की अलमारियों तथा अन्य स्थानों पर रखी दो लाख रुपया की नकदी के अलावा 150 ग्राम सोने के जेवरातों के साथ अन्य कीमती घरेलू सामान चोरी कर ले गए। चोरों की करतूतों की भनक आसपास के रहने वाले लोगों को भी न लग सकी।

बताते हैं कि आज सुबह जब पड़ोसी ने छत की जीने की दीवार टूटी देखी तब उसने शिक्षक को इसकी सूचना दी। शिक्षक ने चोरी की सूचना अपने उझानी निवासी दमाद को दी तब उनका दमाद घर पहुुंचा और पड़ोस की छत के जरिए वह मकान के अंदर पहुंचा जहां पूरे घर में बिखरा हुआ सामान चोरी की वारदात का अहसास हुआ। इसके बाद पहुंचे आसपास के लोगों में बड़ी चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई। शिक्षक के दमाद ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। रिटायर्ड शिक्षक के दमाद ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और चोरी गया कीमती माल और नकदी को बरामद करने की मांग की है। चोरी की इस वारदात से पूरे नगर में सनसनी फैल गई है। नगर में पुलिस की लाहपरवाही के चलते चोरियों की वारदातें होने लगी है।

यहां बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही चोरों ने मुख्य चौराहें पर पुलिस सहायता केन्द्र के पीछे एक कपड़े की दुकान में भी छत के साहरे ऊपर जाकर किबाड़े तोड़ कर अंदर घुसे चोर हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। इस मामले में भी पुलिस चोर को पकड़ने में नाकाम रही है। नागरिकों का कहना हैं कि जब पुलिस सहायता केन्द्र के पीछे चोरी हो सकती है तब नगर के अन्य इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चोर कितने बेखौफ होंगे इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!