उझानी(बदायूं)। देवोत्थान एकादशी पर खाटू श्याम का जन्मदिन भक्तों ने बडे ही धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से मनाया। बाबा के जन्मोत्सव पर भक्तों ने कालेज रोड स्थित श्याम भवन में निशान पूजन करके यज्ञ का आयोजन किया जिसमें भक्तों ने पूर्णाहूति दी। इसके बाद बाबा की बैंड-बाजों से सजी शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हाथों मे निशान उठाए पैदल झूमते नाचते, गाते भक्त जजपुरा स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे जहां भक्तों ने बाबा खाटू श्याम जी को निशान चढाया और बाबा से देश के खुशहाली की प्रार्थना की।
देवउठान एकादशी पर निकाले जाने वाली खाटू श्याम की शोभायात्रा का शुभारंभ गुरूजी अजय कुमार मित्तल के सानिध्य में केन्द्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, ने मंत्रोच्चार तथा पूजन विधि से श्याम प्रभु के निशानों का पूजन किया। इस मौके पर राजकुमार बंसल, अमित मित्तल,अशोक कुमार गर्ग,अनिल कुमार तुलस्यान,मनोज गोयल,संजय मित्तल, अमित गोयल एडवोकेट,विजय कुमार गर्ग,आदि मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री ने बाबा की शोभायात्रा का शुभारंभ कराया।
पूजा अर्चना के बाद कालेज रोड से बैंड बाजों और बाबा के निशान से सजी शोभयात्रा भव्यता के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा स्टेशन रोड, घंटाघर चौराहा, बदायूं रोड और बाइपास हाइवे होती हुई जजपुरा स्थित श्याम मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में परिवर्तित हो गई। शोभयात्रा में शामिल बाबा के भक्त निशान के साथ झूमते-नाचते बाबा के जयकारों को बुलंद कर पदयात्रा करते हुए मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद निशान को बाबा के चरणों में अर्पित किया।
श्यामबाबा का जन्मोत्सव मनाने के लिए बदायूं जिले के अलावा, बरेली, पीलीभीत समेत अन्य जिलों के भक्त निशान के साथ पहुंचे और बाबा को निशान अर्पित करते हुए पूजा अर्चना की। धार्मिक अनुष्ठानों के समापन पर विशाल भण्डारा आयोजित किया गया।