उझानी,(बदायूं)। सर्वदेव श्री सांई मंदिर के 15 वें वार्षिकोत्सव पर भक्तों ने सांई पालकी धूमधाम के साथ निकाली।
बाबूराम धर्मशाला स्थित सांई मंदिर का 15 वां वार्षिकोत्सव मनाने के लिए सुबह से ही जुटने लगे। भक्तों ने पूजा अर्चना करने के बाद सांई पालकी कांधों पर सजा कर धूमधाम के साथ निकाली। इस दौरान भक्त सांई बाबा का गुणगान करते नाचते गाते चल रहे थे। सांई पालकी नगर में भ्रमण करती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक अनुष्ठानों के रूप में परिवर्तित हो गई। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल, रामकिशोर, कृष्ण भगवान एड., विष्णु भगवान, बृजकिशोर, कौशल किशोर, विक्रम गुप्ता, हिमांशु कृष्ण, प्रसून, श्रीमती शीला देवी, बीना देवी, पुष्पा देवी, शकुन्तला देवी, सिन्धु वार्ष्णेय, अलका वार्ष्णेय, मीनू रानी, मोहिनी वार्ष्णेय मौजूद रहे।