उझानी

ठंड से व्याकुल सांड अलाव तापने पहुंचा, गलन भरी सर्दी से जनमानस हुआ बेहाल, पारा गिरा

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। इन दिनों सर्दी का सितम इंसान के साथ ही पशु-पक्षीयों पर अपना सितम ढा रही है। शनिवार को पारा लुढक कर आठ से दस डिग्री सेल्सियस रह गया जिससे लोग अलाव तापते नजर आ रहे है। ठंड से बेहाल एक गौवंश सांड नगर के मुख्य चौराहें पर अलाव ताप रहे लोगों के बीच पहुंच कर आग तापने लगा ताकि ठंड से राहत पा सके। सांड का यह रूप देख कर नागरिक हैरान रह गए।

लगातार पारा लुढ़कने से गलन भरी ठंड में तेजी से इजाफा हुआ है। हर आदमी ठंड से बेहाल है वही पशु-पक्षी भी ठंड में सहमें नजर आ रहे हैं। ठंड से बचने के लिए नगर के मुख्य चौराहें पर अखबार के अभिकर्ता ओमकार सिंह यादव, दीपक सक्सेना, निक्की वार्ष्णेय, पुलकित जैन, पुनीत वार्ष्णेय समेत कई नागरिक ठंड से बचने के लिए अलाव ताप रहे थे इसी दौरान अचानक एक गौवंश सांड वहां पहुंच गया और अलाव ताप रहे लोगों को सिर हिला कर हटा दिया और आग के पास खड़े होकर आग की गर्मी से तापने लगा।

बताते हैं कि नागरिकों ने उसे आग के पास से हटाने का काफी प्रयास किया मगर वह नही हटा और आग बुझने तक आग के पास ही खड़ा रहा। नागरिकों का कहना हैं कि अधिकतर जानवर आग से दूर भागते हैं लेकिन ठंड से जानवरों को भी आग की अहमियत से रूबरू करा दिया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!