जनपद बदायूं

जिला जज ने दी विधिक कर्तव्यों एवं अधिकारों की जानकारी

बदायूं। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आम आदमी विशेषकर महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विधिक मेगा शिविर आयोजित किया गया जिसमें जिला जज जफीर अहमद ने विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को लाभांवित किया और उनके विधिक कर्तव्यों तथा अधिकारों के संदर्भ में अवगत कराते हुए जागरूक किया।

न्यायालय परिसर के केन्द्रीय सभागार में आयोजित विधिक सेवा मेगा शिविर का शुभारंभ जिला जज जफीर अहमद ने अन्य न्यायिक अधिकारियों के साथ कराया। इस अवसर पर श्री अहमद ने कहा कि आज हमस ब आधुनिक युग में प्रवेश कर चुुके हैं लेकिन अभी भी आम आदमी विशेषकर महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का ज्ञान नही है और न ही वह इसके प्रति गंभीर है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि आम आदमी को उसके विधिक अधिकार तथा कर्तव्यों से न सिर्फ अवगत कराया जाए बल्कि उसे जागरूक किया जाए ताकि वह विकास के रास्ते पर चल सके। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक अधिकारी नवनीत कुमार भारती द्वारा विधिक उपबन्धों के बारे में बताया। अपर जिलाधिकारी श्रीमती ऋतु पुनिया द्वारा महिलाओं के कर्तव्यों के बारे में एवं सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। न्यायिक अधिकारी सुश्री मेघा द्वारा महिलाओं के विधिक उपबन्धों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला जज जफीर अहमद ने सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभांवित किया।

शिविर में न्यायिक अधिकारी चंद्रभानु सिंह, श्रीमती मचला अग्रवाल, शक्ति पुत्र तोमर, राजकुमार, सुबोध वाष्र्णेय, मुु. शारिक सिद्दकी, गोपाल जी, अखिलेश कुमार, डा. मोहम्मद इल्यास, विजय कुमार गुप्ता, संगीता, प्रियंका, सुश्री अंकित सिंह, सुश्री मेधा चैधरी, शान्तनु सिंह, आराधना सिंह आदि न्यायिक अधिकारियों के अलावा अपर जिलाधिकारी ऋतु पूनिया, प्रवेश कुमार, तहसीलदार करनवीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण के सचिव डा. डीएस फौजदार ने बताया कि दो अक्टूबर से शुरू हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे विधिक कार्यक्रमों का 14 नबम्बर कोे समापन होगा। न्यायिक अधिकारी सुश्री अंकित ने समापन पर आभार जताया और राष्ट्रगान के उपरांत शिविर का समापन हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!