बिसौली(बदायूं)। नगर में रोटरी क्लब द्वारा एक समारोह में जिलाधिकारी दीपारंजन ने एसएसपी डा. ओमप्रकाश सिंह के साथ कन्या धन के तहत निर्धन परिवार की छात्राओं को साईकिल बांटी। साईकिल मिलने से खुश छात्राओं ने डीएम, एसएसपी और क्लब के पदाधिकारियों का आभार जताया।
मदनलाल इंटर कालेज परिसर में आयोजित एक समारोह क्लब की ओर से 66 निर्धन परिवार की छात्राओं को साईकिल बांटी जिस पर छात्राओं के चेहरें खिल उठे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी दीपा रंजन ने इस अवसर पर कहा कि कमजोर वर्ग की छात्राओं को साईकिल वितरण वाकई सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को अपने आत्मविश्वास को सदैव कायम रखना चाहिए। आज के दौर में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कमजोर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि खुद को मजबूत बनाकर छात्राएं किसी भी मुकाम को आसानी से हासिल कर सकती हैं। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 ओपी सिंह ने कहा कि समाजसेवा का कार्य हमारे मन व आत्मा को एक नई स्फूर्ति प्रदान करता है। श्री सिंह ने छात्राओं को कठोर परिश्रम कर समाज में उच्च स्थान प्राप्त करने की सीख दी। रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश सिंघल ने कहा कि बीते कई दशकों से रोटरी क्लब ने भारत ही नहीं वरन पूरे विश्व में सेवाभाव की एक मिसाल पेश की है।
इससे पहले डीएम दीपा रंजन व एसएसपी डा0 ओपी सिंह के आगमन पर संविलियन विद्यालय हर्रायपुर के छात्र छात्राओं ने बैंड के माध्यम से भव्य स्वागत किया। इसी विद्यालय की छात्राओं ने मंच पर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संयोजक रो. रविप्रकाश अग्रवाल व संजय गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन आलोक गर्ग ने किया। इस अवसर पर एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ ओजस्वी चावला, कोतवाल विजेन्द्र सिंह, रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीपी सिंह, अरूण जैन, संजय रेट्रियाल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष विजय कुमार अग्रवाल, सचिव अरविंद अग्रवाल, डा0 मनोज माहेश्वरी, चेयरमैन अबरार अहमद, अनिल गुप्ता, सुभाष चंद्र अग्रवाल, विनय प्रकाश अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, मोनू महाजन, राजीव अग्रवाल, गणेश चंद्र गोयल, राजीव गुप्ता, संदीप रस्तोगी, अजीत अग्रवाल, अशोक वार्ष्णेय, अनुपम गुप्ता, विनीत अग्रवाल, लता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, ऋतु अग्रवाल, डा0 सुविधा माहेश्वरी, अर्चना वार्ष्णेय, प्रतिभा अग्रवाल, मधु शर्मा, मानसी ठक्कर, आशा अग्रवाल, रामा गुप्ता, सरिता वार्ष्णेय, संगीता रस्तोगी, प्रदीप रस्तोगी आदि मौजूद रहे।