उझानी

पुलिस ने दो बकरी और भैंस चोरों को किया गिरफ्तार, फरार अपराधियों की तलाश में जुटी

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने अपराधियों की तलाश में चलाए गए अभियान के तहत दो बकरी और भैंस चोरों को बंदी बना कर उनसे पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस बकरी व भैंस चोरी के फरार आरोपियों की तलाश मंे जुट गई है।

मूल रूप से जनपद कासगंज के रहने वाले एक युवक टिंकू उर्फ भूपतिया निवासी धीमर पुलिया को मुखबिर की सूचना पर बरी बाइपास से बंदी बना लिया है। टिंकू पर अपने साथी रिंकू पुत्र प्रेमपाल और श्रीपाल पुत्र छोटे के साथ नझियाई निवासी अफजल नामक युवक की चार बकरें और बकरी चोरी का आरोप है और वह दर्ज मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस ने उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है। इधर गांव संजरपुर बालजीत निवासी मोरपाल और रामआसरे की दो भैंसे चोरी करने के आरोप में बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव सिरासौल निवासी फिरासत शाह पुत्र भुल्लन शाह को बंदी बनाया है। फिरासत ने पुलिस को बताया कि उसने गांव निवासी वाहिद, बल्लन, मोनू, बस्सन और उसके दमाद के साथ भैंसे चोरी की थी जिन्हें उसके साथी बेंचने को ले गए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर अदालत में पेश किया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!