बिल्सी। अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के जिलाध्यक्ष प्रशान्त दीक्षित के पिता एवं कोतवाली बिल्सी में होम गार्ड के पद पर तैनात सुरेश चंद्र शर्मा ;57द्ध निवासी बमेढ़ का बीती शुक्रवार की शाम लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। उनके निधन पर समिति के कैंप कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौनधारण आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर समिति संस्थापक प्रशान्त जैन, अमनदीप उपाध्याय, मोहित शर्मा, प्रतीक शर्मा, निक्कू शर्मा, हिमांशु राजपूत,अमन गुप्ता, गोविंद देवल आदि मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > बिल्सी > पौधारोपण समिति के जिलाध्यक्ष प्रशांत को पितृशोक