जनपद बदायूं

डीएम ने कारागार में शिशु सदन व पीसीओ का किया उद्घाटन

बदायूं। आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन के क्रम में शुक्रवार को जिला कारागार में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कारागार में सुधारात्मक कार्यों के साथ जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन एवं उ०प्र० अपराध निरोधक समिति लखनऊ के चेयरमैन डॉ० उमेश शर्मा द्वारा उ०प्र० अपराध निरोधक समिति के सहयोग से निर्मित महिला बैरक में निरुद्ध महिला बंदी के साथ रह रहे बच्चों हेतु क्रेच (शिशु सदन) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

क्रेच के पास जिला मजिस्ट्रेट द्वारा चंदन के पौधे का रोपण किया गया तथा कारागार मुख्यालय के निर्देश पर एलन ग्रुप द्वारा स्थापित 15 सेटों का पी०सी०ओ० बन्दियों के प्रयोगार्थ जिलाधिकारी द्वारा कारागार प्रशासन को समर्पित किया गया। उ०प्र० अपराध निरोधक समिति द्वारा उपलब्ध कराये गये 200 कम्बल के वितरण का कार्य जिला मजिस्ट्रेट तथा उ०प्र० अपराध निरोधक समिति के उपस्थित पदाधिकारियों एवं जेल अधिकारियों द्वारा किया गया। डीएम द्वारा कारागार के कार्यों एवं समिति के कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा कार्यक्रम के आयोजन एवं संचालन की सराहना की गयी। डीएम ने लाईब्रेरी के आधुनिकीकरण के लिये उ०प्र० अपराध निरोधक समिति लखनऊ से सहयोग की अपेक्षा की। समिति द्वारा निकट भविष्य में लाईब्रेरी के आधुनिकीकरण का आश्वासन दिया। कम्बल वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन चक्राधिकारी केपी चन्दीला द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रान्तीय सचिव जीके पाठक, बरेली जौन सचिव साजिद अली जिला सचिव कौशल पाराशरी, जेल अधीक्षक डा. विनय कुमार जेलर आदित्य कुमार, चक्राधिकारी केपी चन्दीला, डिप्टी जेलर केपी सिंह, अरूण कुमार कुशवाहा एवं समिति की सदस्या सुप्रिया चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!