जनपद बदायूं

महाशिवरात्रि पर शांति व्यवस्था के लिए डीएम ने जारी किए दिशा निर्देश

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने महाशिवरात्रि पर्व पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में नगर मजिस्ट्रेट व समस्त उप जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि इस पर्व पर धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उपवास रखने, पूजा अर्चना करने तथा परम्परागत तरीके से शोभा यात्राओं के आयोजन किये जाते है तथा कांवरियों द्वारा गंगा जल लाकर शिव मन्दिरों में चढ़ाया जाता है। शहरी व ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में काफी भीड़-भाड हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कानून एवं शांन्ति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सदभाव बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय घटना की सम्भावनाओं को समाप्त करने तथा असामाजिक तत्वों के किसी भी सम्भावित कुप्रयास को विफल करने के लिए सभी अधिकारियों द्वारा स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाना अतिआवश्यक है।

उन्होंने इस पर्व कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये के दृष्टिकोण से विभिन्न निर्देश निर्गत किये हैं कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सभी शिव मन्दिरों में श्रद्वालुओं व कांवरियों के आने जाने के मार्गाे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाये जिससे मार्ग में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। कछला गंगा घाट पर एक दिन पूर्व से ही कांवरियों की भीड़ एकत्रित होने की सम्भावना के दृष्टिगत पूर्व से ही आवश्यक प्रबन्ध कर लिये जायें। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त धार्मिक स्थलों, रेल, बस स्टेशनों पर विशेष पुलिस प्रबन्ध किये जायें। इस अवसर पर मुख्य मुख्य मार्गों एवं मन्दिरों पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। यदि किसी घटना व विवाद के संज्ञान मिले तो घटना स्थल पर क्षेत्राधिकारी व उपजिला मजिस्ट्रेट तत्काल पहुँचकर उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर होने वाले कार्यक्रम परम्परागत तरीके से मनाये जायें तथा कोई भी नई परम्परा न पड़ने दी जाये।

उन्होंने पर्व को अक्षुण बनाये रखने के लिए अधिकारियों की तैनाती करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर मोहित कुमार मो0नं0 945441583 को कछला गंगा घाट, तहसीलदार सदर रवीन्द्र प्रताप सिंह मो0नं0 9454415842 को शिव मंदिर, गांव बुर्रा, तहसील सदर के नायब तहसीलदार निरंकार सिंह मो0नं0 8439383424 को बिरुआबाडी मन्दिर बदायूँ, तहसील सदर बदायूँ के नायब तहसीलदार अमित कुमार मो0नं0 8887706006 को हरप्रसाद मंदिर बदायूं, तहसील सदर के नायब तहसीलदार हेमराज सिंह बोनाल मो0नं0 8809658588 को गौरीशंकर मंदिर, बदायूँ पर तैनाती की है।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगर में नगर मजिस्ट्रेट तथा समस्त तहसीलों में उप जिला मजिस्ट्रेट संवेदन शीलता का आंकलन कर तहसीलदार व नायब तहसीलदार अथवा राजस्व कर्मचारियों को तैनात कर उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए आदेश दिए कि एक प्रति जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए पूर्ण उत्तरदायी होगें।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!