उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव मलिकपुर स्थित मंदिर से बीती रात चोरों ने धावा बोला और नकदी से भरा मंदिर का दान पात्र ले उड़े। मंदिर के दानपात्र के चोरी होने से नागरिकों में सनसनी फैल गई है। महंत ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को पकड़ने की गुहारा लगाई है।
मंदिर के महंत ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा हैं कि बीती रात किसी समय चोरो ने मंदिर का दानपात्र चोरी कर लिया। महंत के अनुसार दानपात्र में हजारों की दान में आई नकदी भरी हुई थी। महंत ने बताया कि वह सुबह जब मंदिर पहुंचे तब दानपात्र गायब देख चोरी की जानकारी हुई तब उन्होंने ग्रामीणों को बताया जिससे गांव में सनसनी फैल गई।