बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने परिवहन, विद्युत, श्रम व राज्य कर आदि विभिन्न विभागों की लंबित आर.सी. के सापेक्ष वसूली की समीक्षा करते हुए आरसी का मिलान कर वसूली कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली से प्राप्त धन राशि से विभिन्न विकास पर कार्य आमजन के हितार्थ किए जाते हैं इसलिए अधिकारी शत-प्रतिशत राजस्व वसूली को लक्ष्य मानते हुए उस पर कार्य करें तथा संबंधित विभाग से समन्वय बनाते हुए आरसी का मिलान कराते हुए वसूली को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि जिन आरसी के सापेक्ष वसूली संभव नहीं है, वहां संयुक्त निरीक्षण कर उसमें आख्या प्रेषित की जाए ताकि संबंधित आरसी को खारिज किया जा सके। उन्होंने विभिन्न तहसीलों व विभाग व आरसी की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा सहित विभिन्न तहसीलों के उप जिलाधिकारी व संबंधित विभागीय व विभिन्न बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।