उझानी( बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिहार हरचंदपुर में मंगलवार की सुबह एक विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल गई जिससे उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। पुलिस ने मायके पक्ष के आरोपों के मद्देनजर फॉरेंसिक टीम को बुला साक्ष्य एकत्र कराएं।
गांव बिहार हरचंद्रपुर निवासी सचिन नामक युवक की 22 वर्षीय पत्नी तारावती आज सुबह उस वक्त अपने कमरें में फांसी के फंदे पर झूल गई जब उसके परिजन खेत पर गेंहू की फसल काटने गये हुए थे। सुबह नौ बजे के करीब जब परिजन वापस अपने घर लौटे तब तारावती का कमरा बंद देख उसे आवाज दी लेकिन उत्तर न मिला तब परिजनों ने खिड़की से देखा तो उनके होश उड़ गए। तारावती लाश के रूप में फंदे पर झूल रही थी। इस पर परिजनों में शोर मचाकर आसपास के ग्रामीणों को बुला लिया और फिर पुलिस और मायके पक्ष को सूचना दी।
बताते हैं कि विवाहिता की मौत की सूचना पर पुलिस और कासगंज जनपद के सोरों निवासी मायके पक्ष के लोग विवाहिता के घर पहुंच गए। मायके पक्ष के लोगों ने पुलिस के समक्ष अपनी पुत्री के ससुरालयों पर मारपीट करने के बाद उसकी हत्या कर लाश को कंधे पर लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने लाश को फंदे से उतर कर अपने कब्जे में ले लिया और फिर हत्या के आरोपों के मद्देनजर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला लिया जिस पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने विवाहिता की शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि फिलहाल विवाहिता के शव का पीएम कराया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी कुछ कहा जा सकेगा उन्होंने बताया कि अभी उन्हें हत्या जैसे आरोपों की लिखित तहरीर नहीं मिली है अगर तहरीर मिलती है तो उसी के अनुसार अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। यहां बताते चले कि सचिन के साथ तारावती की शादी आठ माह पूर्व हुई थी लेकिन इन दिनों में दंपति के बीच अचानक ऐसा क्या हुआ कि तारावती को मौत का रास्ता चुनना पड़ा।