उझानी

उझानी में धूमधाम और भव्यता से निकली मां दुर्गा की शोभायात्रा, फूलों की बरसात से हुआ स्वागत, बही भक्ति की बयार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कश्यप समाज के तत्वावधान में चैत्र एकादशी को निकाले जाने वाली मां दुर्गा की शोभायात्रा भव्यता और धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़ों और झांकियों, बैंड बाजों ने पूरे नगर में भक्ति की बयार को बहा दिया। लोगों ने पूरे नगर में कई स्थानों पर फूलों की बरसात कर भव्यता से स्वागत किया।

कश्यप पुलिया से पूजा अर्चना के बाद सुन्दर झांकियों और काली अखाड़ों, बैंडबाजों से सजी मां दुर्गा की शोभायात्रा धूमधाम और भव्यता के साथ प्रारंभ हुई। शोभायात्रा कछला रोड, बिल्सी रोड होती हुई बड़ी माता के मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई। शोभायात्रा के समापन पर बड़ी माता के मंदिर में हवन का आयोजन हुआ जिसमें समाज के नर नारियों ने पूर्णाहूति देकर समाज और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं मां दुर्गा से की।

नगर के मुख्य चौराहें पर मां काली का विशेष रूप से पूजन अर्चन हुआ। शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़े और देवी देवताओं के स्वरूप नागरिकों में श्रद्धा और आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे वही शोभायात्रा में शामिल विभिन्न कलाकार अपने करतबों से लोगों का मन मोह रहे थे। शोभायात्रा का पूरे नगर में फूलों की बरसात कर भव्यता से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के नर नारी और बच्चें मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!