उझानी

मंगलवार को गंगा में फिर डूबे सात श्रद्धालु, दो की मौत, दिल्ली के रहने वाले है सभी श्रद्धालु

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। मंगलवार को कछला स्थित गंगा नदी में प्रशासनिक स्तर पर हो रही लाहपरवाही से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की दोपहर गंगा स्नान करने पहुंचे दिल्ली के सात श्रद्धालु एक के बाद एक डूब गए। शोर शराबे पर जुटे गोताखोरों और दुकानदारों ने गंगा मंे कूद कर पांच को सुरक्षित बचा लिया जब दो के मरने की सूचना है। हादसे के बाद दिल्ली के लोग दोनों शवों को अपने साथ ले चले गए हैं। इतना बड़ा हादसा हो गया और कोतवाली पुलिस को जानकारी तक नही है।

मंगलवार की दोपहर उझानी क्षेत्र के कछला स्थित गंगा तट पर कासगंज छोर की ओर कारों से कई श्रद्धालु पहुंचे और गंगा में स्नान करने लगे। सभी श्रद्धालु दिल्ली के संगम बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। बताते हैं कि दिल्ली के सभी श्रद्धालु गंगा की गहराई से अनभिज्ञ पुल के नीचे स्नान करने लगे। बताते हैं कि इस दौरान एक श्रद्धालु गंगा के गहरे पानी में समाने लगा तब उसे बचाने अन्य श्रद्धालु आगे आए लेकिन एक के बाद एक सात डूब गए। बताते हैं कि साथ आए अन्य श्रद्धालुओं ने शोर मचा कर गोताखोरों और दुकानदारों ने बुला लिया।

बताते हैं कि गोताखोरों और दुकानदारों ने गंगा में कूद कर पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन एक दस वर्षीय रमेश पुत्र महेश और 23 वर्ष के करन पुत्र दिनेश की मौत हो गई। गंगा तट पर हो रही चर्चाओं को माने तब दोनों की मौत के बाद भी साथ आए लोग उन्हें जीवित समझ कर इलाज के लिए कासगंज के किसी निजी अस्पताल में ले गए लेकिन वहां भी दोनों को मृत घोषित कर दिया। दिल्ली के किशोर समेत युवक की मौत से साथ आए लोगों में कोहराम मच गया है। यह पता नही चल सका है कि दिल्ली के लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे या फिर कही आसपास किसी रिश्तेदारी में आए थे और फिर गंगा स्नान की आस लिए कछला पहुंच गए लेकिन उनके साथ बड़ा हादसा घटित हो गया।

कछला स्थित गंगा तट पर बदायूं जिले समेत दूर दराज के जिलों विशेष कर राजस्थान प्रदेश के लोग बड़ी संख्या में गंगा स्नान की आस्था लेकर कछला स्थित गंगा तट पर आते हैं और अक्सर वह हादसे का शिकार होकर मौत की चुंगल में फंस जाते हैं। कछला गंगा तट पर हो रहे तमाम हादसों के बाद भी जिला प्रशासन गंगा की गहराई को चिन्हित नही कर पा रहा है और न ही गहरे पानी में बैरीकेटिंग करवा पा रहा है जिससे हादसे दर हादसे हो रहे हैं। यहां बताते चले कि शनिवार को मथुरा के दो युवक कछला गंगा में दो युवक गंगा में डूब गए थे जिसमें एक को सुरक्षित निकाल लिया था जबकि दूसरे का शव सोमवार की दोपहर एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद निकाला। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए जिला प्रशासन से समुचित व्यवस्थाएं करने की पुरजोर मांग की हैं ताकि श्रद्धालुओं की जान को बचाया जा सके। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि उन्हें हादसे की कोई जानकारी नही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!