दातागंज (बदायूं)। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तहसील दातागंज परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित स्टालों का फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन किया और विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने समेकित बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म एवं 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को अन्नप्राशन कराया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि बच्चों में पोषाहार स्टार में सुधार एनीमिया से बचाव संचारी रोगों से बचाव आदि हिट कार्यक्रमों के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केदो पर आयोजित किया जा रहे हैं। डीएम एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में 11 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड एवं स्वामित्व योजना अंतर्गत 13 व्यक्तियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, पीडी डीआरडीए सहित आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।




