जनपद बदायूं

संपूर्ण समाधान दिवस में आई 46 शिकायतो में सिर्फ 03 शिकायतों का ही हुआ निस्तारण

प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध कराया जाए निस्तारणः डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील दातागंज में जन शिकायतें सुनी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समयबद्ध निस्तारित करें। शिकायत निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट भी होना चाहिए। शिकायतकर्ता को शिकायत लेकर पुनरू बार-बार दौड़ना ना पड़े। जमीन संबंधी मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से मौके पर 03 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

उन्होंने शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता परख गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को निस्तारण में किसी प्रकार के लापरवाही को क्षम्य नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रदीप कुमार वार्ष्णेय पीडी डीआरडीए सहित आदि जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!