जनपद बदायूं

जिले अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए डीएम, एसएसपी ने दिए निर्देश

बदायूं। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शंकर शर्मा एवं जिला आबकारी अधिकारी राजकुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अवैध शराब एवं मिथाइल अल्कोहल की बिक्री रोकने के संबंध में बैठक आयोजित की।
गुरुवार को डीएम ने निर्देश दिए हैं कि आबकारी एवं पुलिस विभाग की टीम मदिरा की दुकानों, हाईवे किनारे बने ढाबा की नियमित चेकिंग करें। अवैध शराब से संबंधित पुराने लंबित प्रकरणों पर कारवाई की जाए। दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाए। जिले में अवैध शराब बनाने और बेचने वाले लोगों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं। जो व्यक्ति इस प्रकार के उत्पादन करने या बनाने में लिप्त हों उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने निगरानी और चैकसी रखने के भी निर्देश दिए। इसकी प्रतिदिन मानीट्रिंग की जाए। किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर प्रभावी कार्रवाई करें। जनपद की सीमाओं पर कड़ी चैकसी की जाए। समय.समय पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त रूप से बैठके कर अवैध शराब बनाने वाले एवं बेचने वाले माफिया पर प्रभावी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!