बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विक्रम सिंह पुण्डीर, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मु. असलम सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ कोविड.19 के पायलट प्रोजेक्ट के सम्बंध कलेक्टेªट स्थित डीएम कार्यालय में बैठक की।
कोविड.19 से बचाव के लिए टीकाकरण का जून से पायलट प्रोजेक्ट को प्रारंभ किया जा रहा है जिसे इस्लामनगर समरेर उसावा सहसवान और बिसौली सहित पांच विकास खंडों में शुरू किया जाएगा। इन विकासखंडों में 10.10 गांवों क्लस्टर बनाए जाएंगे जहां यह पायलट प्रोजेक्ट शुरु होगा। पूरा प्रोग्राम 1 जुलाई से आरंभ होगा। क्लस्टर चाहे कितनी भी बने फिलहाल चार.चार क्लस्टर के रूप में प्रोग्राम का शुभारंभ किया जाएगा। 2.2 दिन प्रोग्राम आयोजित करके क्लस्टर को कवर किया जाएगा। उससे पहले लोगों में टीकाकरण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें टीकाकरण से होने वाले लाभ कोविड.19 से बचाव एवं सुरक्षात्मक पहलुओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए गांवों में मोबिलाइजेशन कमेटी बनाई जाएगी जो लोगों के भ्रम को दूर कर टीकाकरण के प्रति जागरूकता पर कार्य करेगी। प्रत्येक क्लस्टर में 3 दिन यह कार्य किए जाएंगे। उसके बाद वैक्सीनेशन टीम पहुंच जाएगी 2 दिन वह कार्य करेगी। इस प्रकार से बारी बारी क्लस्टर पूरे किए जाएंगे। यह कार्य जून में किया जाएगा बाकी प्रोग्राम एक जुलाई से प्रारंभ होगा। डीएम ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्रभाव अपने अपने स्तर से टीकाकरण अभियान में सहयोग करें। कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आने पाए। टीम समय से पहुंचकर कार्य को अंजाम दे। इस कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी कार्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड.19 से बचाव के लिए मात्र टीकाकरण ही एक प्रभावी उपाय है। अपनी बारी आने पर सभी लोग वैक्सीन अवश्य लगवाएं। नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें हाथों को बार.बार धोते रहे और भीड़ में जाने से बचें। कोरोना के प्रति जंग अभी जारी है इसलिए सतर्कता जरूर बरतें। जरा सी लापरवाही भी जीवन के लिए घातक बन सकती है इसलिए अपना और अपनों का ख्याल अवश्य रखें। जागरूकता दिखाएं और टीकाकरण अवश्य करवाएं। इस अवसर पर अरविन्द राना भी मौजूद रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > डीएम के निर्देश पर पांच ब्लाकों में चलेगा टीकाकरण का पायलट प्रोजैक्ट
डीएम के निर्देश पर पांच ब्लाकों में चलेगा टीकाकरण का पायलट प्रोजैक्ट
Pawan VermaJune 17, 2021
posted on
