जनपद बदायूं

डीएम, एसएसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें, दिए निस्तारण के निर्देश

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह, उप जिलाधिकारी सुखलाल प्रसाद वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, सीओ सिटी आलोक मिश्रा व अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फारियादियों की शिकायतों को सुनकर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्वक एवं समयवद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

मौहल्ला खण्डसारी निवासी चांद बाबू ने डीएम से शिकायत की है कि उसकी भूमि ग्राम भमुइया उझानी में स्थित है, जिसके कुछ अंश पर सलीम, नसीम पुत्रगण हसनउद्दीन, नत्थू, सिब्बू पुत्रगण बच्चन सहित दबंगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। शिकायतकर्ता ने कब्जे का विरोध किया तो कब्जे का विरोध किया तो यह लोग लड़ाई-झगड़े पर अमादा हो जाते हैं। शिकायतकर्ता के पास भूमि का बैनामा एवं इन्तखाब खतौनी में नाम दर्ज है। इससे पूर्व भी वह सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है, शिकायतकर्ता ने मांग की है कि पैमाइश कराकर उसको कब्जा दिलाया जाए। डीएम ने उपजिलाधिकारी को जांच कराकर कार्यवाही कराने के निर्देश दिए हैं। व्यापारियों ने शिकायत की है कि सड़क पर आवारा सांड खुले घूमते रहते हैं, कभी कभी आपस में भी लड़ जाते हैं, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन जाती है। उन्होंने मांग की है कि आवारा सांड को मुख्य बाजारों में आने से रोका जाए, जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। इसके अलावा उन्होंने शिकायत की है कि शहर के मुख्य बाजार के चैराहो के पास के दुकानदारों ने नाला पाट रखा है या घर बना लिए है लिए है, जिससे नाले चोक हो चुके है, जिससे उनके दुकाने के आगे कभी-कभी पानी भर जाता है और गंदगी इकटठी हो जाती है, बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। नवादा के ग्राम प्रधान बाबर ने शिकायत की है कि उनके विरोधी उनको जान से मारने के प्रयास कर चुके हैं एवं शिकायतकर्ता को कई बार षडयंत्र रचाकर झूठी घटनाएं बनाकर उसे व उसके भाइयो को आए दिन फंसा रहे हैं। जबकि घटना में शामिल न होने के उसके पास प्रमाण भी हैं। लेकिन फिर भी पुलिस उसे व उसके भाईयों को परेशान करती है और झूठे मुकदमों में फंसाने वालों का कुछ नहीं करती। एसएसपी ने चैकी प्रभारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिए कि मामले की जांच कराकर सत्यता के स्तर पर कार्यवाही की जाए। चूना मंडी निवासी ऋषभ गुप्ता ने शिकायत की है कि उनके मौहल्ले में गंदगी के अम्बार लगे हुए हैं, सफाई कर्मी कई-कई दिन बाद आते हैं, जिससे बहुत गंदगी हो जाती है। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि सभी मौहल्लों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहे, लापरवाह सफाई कर्मियों ने प्रति कार्यवाही की जाए, जनपद में कहीं भी गंदगी नहीं होना चाहिए। डीएम ने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!